26 राफेल जेट नौसेना के लिए खरीदेगा भारत, स्वदेशी आईएनएस विक्रांत पर किए जाएंगे तैनात

नई दिल्ली: भारत सरकार ने नौसेना के लिए राफेल जेट के नौसेना संस्करण के 26 विमान खरीदने के बारे में फ्रांस को सूचना दे दी है। दोनों देशों के बीच अंतर-सरकारी फ्रेमवर्क के तहत यह सौदा किया जाएगा। जुलाई में रक्षा मंत्रालय ने राफेल के नौसेना संस्करण को खरीदने का फैसला किया था। इन युद्धक विमानों को मुख्य रूप से भारत के स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर तैनात किया जाना है।

इस सौदे का फैसला रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हालिया पेरिस दौरे पर लिया गया।  भारत ने फ्रांस की सरकार को औपचारिक रूप से अनुरोध पत्र भेजकर दसौ एविएशन से विमान खरीदने की सूचना दे दी है। इस सौदे पर विमानों की कीमत व अन्य शर्तों पर बातचीत तब शुरू की जाएगी जब रक्षा मंत्रालय को फ्रांस की सरकार से अपने पत्र का जवाब मिल जाएगा। इस सौदे को लेकर अक्तूबर की शुरुआत में दसौ के अध्यक्ष और सीईओ एरिक ट्रैपियर ने नई दिल्ली का दौरा कर भारत की इस संभावित खरीद के बारे में विचार-विमर्श किया।

औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (एचएएल) और सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान आयोजित समारोह में एचएएल और सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन दोनों के उच्च पदस्थ अधिकारी शामिल हुए। समझौते के तहत दोनों कंपनियां वाणिज्यिक इंजनों के विनिर्माण के लिए सहयोग करेंगी। लीप (लीडिंग एज एविएशन प्रोपल्शन) इंजनों के लिए इंजन फोर्जिंग का निर्माण एचएएल करेगी। इसका इस्तेमाल एयरबस ए320 और बोइंग 737 सहित दुनिया के प्रमुख विमानों को क्षमता प्रदान करने में किया जाता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.