शादी से तीन दिन पहले युवती की मौत, डोली की जगह उठी अर्थी, परिवार मे छाया मातम

सोनभद्र में दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के  गांव में शादी से तीन दिन पहले युवती की मौत से लोग सन्न रह गए हैं। शादी से कुछ दिन पहले अचानक युवती की तबीयत बिगड़ी और अगले दिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एक मई को युवती की शादी होनी थी। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। बेटी की डोली सजाने की तैयारी में जुटे परिजन उसकी अर्थी उठने पर बेहाल नजर आए।

धनौरा गांव निवासी लालबहादुर की बेटी पूजा  की शादी म्योरपुर थाना क्षेत्र के परनी गांव निवासी एक युवक से तय हुई थी। एक मई को बरात आनी थी। दोनों परिवार शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। इस बीच गुरुवार की शाम को अचानक पूजा की तबीयत खराब हो गई। सिर चकराने और कान में तेज दर्द की शिकायत पर परिजन स्थानीय अस्पताल ले गए। उपचार के बाद भी हालत में कोई सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां  उसकी मौत हो गई। शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतका पूजा की दादी  ने बताया कि शनिवार को हल्दी-मंडप की रस्म होनी थी। इसकी तैयारी में सब लगे थे। घर के भीतर लड़की को देने के लिए सभी सामान लाया जा रहा था। पूजा की अचानक मौत से हम लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा कि अब क्या करें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.