फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत पहुंचीं इस्राइली दूतावास , इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन से की मुलाकात

नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रणौत ने इस्राइल के राजदूत से मुलाकात की है। अभिनेत्री नई दिल्ली में इस्राइली दूतावास पहुंचकर राजदूत नाओर गिलोन से मिलीं और इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ इस्राइल को अपना समर्थन दिया। इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध की चर्चा दुनियाभर में है। इसमें भारत मजबूती से इस्राइल के साथ है। हाल ही में बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कंगना रणौत ने अपना समर्थन जताते हुए भारत में इस्राइल के राजदूत से मुलाकत की।

कंगना रणौत अभिनय और फिल्मों से अलग तमाम सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में वह रावण दहन करने के लिए दिल्ली पहुंचीं, इस दौरान वह दिल्ली में इस्राइली दूतावास भी पहुंचीं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, ‘आज पूरी दुनिया, खासकर इस्राइल और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग लड़ रहे हैं

कंगना ने आगे लिखा, ‘कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची, तो मुझे लगा कि इस्राइल एम्बेसी आकर उन लोगो से मिलना चाहिए, जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं। जिस प्रकार से छोटे बच्चों को, महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा हैं, ये दिल को झकझोर देने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आंतकवाद के खिलाफ इस युद्ध में इस्राइल विजयी होगा’।

कंगना रणौत ने आगे लिखा, ‘इस्राइली राजदूत के साथ मैंने अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में चर्चा की। कंगना की फिल्म ‘तेजस’ 27 अक्तूबर को रिलीज होगी। कंगना फिल्म में पायलट तेजस गिल के रोल में नजर आएंगी

कंगना रणौत 24 अक्तूबर को दशहरे के मौके पर दिल्ली के मशहूर रामलीला ग्राउंड में पहुंचीं। यहां उन्होंने रावण दहन किया। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी महिला के हाथों रावण दहन का कार्यक्रम हुआ है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.