सपा के टिकट पर बलात्कार के आरोपों से बरी नंदगिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा लड़ेंगे चुनाव, अखिलेश ने दी शुभकामनाएं
लखनऊ: बलात्कार के आरोप से बरी हुए महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंदगिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कांग्रेस का समर्थन किया था, पर अब दूरी बना ली है। मिर्ची बाबा ने सोमवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।
अखिलेश ने एक्स के जरिये जानकारी दी कि मध्य प्रदेश के मिर्ची बाबा से एक शिष्टाचार भेंट हुई है और उनके मध्य प्रदेश विधानसभा में एक विशेष सीट से चुनाव लड़ने के लिए शुभकामनाएं भी दीं