रेलवे बोर्ड ने महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा कर रेलकर्मियों को दिया दीपावली का तोहफा
नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड ने दीपावली से पहले अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया है। बोर्ड ने महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है। अब रेलकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़कर मूल वेतन का 46 प्रतिशत हो जाएगा। पहले कर्मचारियों को मूल वेतन का 42 प्रतिशत डीए मिलता था। डीए में वृद्धि 1 जुलाई, 2023 से प्रभावित होगी और कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए एरियर के साथ अगले वेतन में मिलेगा
रेलवे बोर्ड ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों का डीए चार फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को करीब 15,000 करोड़ रुपये बतौर बोनस बांटने की भी घोषणा की है।
सोमवार को भारतीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधकों तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को भेजे एक संचार में कहा गया है कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को यह निर्णय लेते हुए खुशी हो रही है कि रेल कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2023 से मूल वेतन के 42 फीसदी की मौजूदा दर से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है।
रेलवे कर्मचारी संघों ने दीपावली से पहले की गई इस घोषणा का स्वागत किया है। ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि डीए कर्मचारियों का अधिकार है, यह जुलाई से मिलना था। हालांकि, हम दीपावली से पहले इसके भुगतान की घोषणा करने के फैसले का स्वागत करते हैं।