मुख्तार अंसारी के सहयोगी बैजनाथ यादव सहित दो लोगों की लाखों की संपत्ति कुर्क
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को मुख्तार अंसारी के सहयोगी बैजनाथ यादव सहित दो की 56 लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा की देखरेख में की गई। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने एक दिन पहले गैंग मुख्तार अंसारी के सहयोगी बैजनाथ यादव की 30 हजार कीमत की बाइक के साथ शबनम बानो पत्नी तनवीर आलम की लगभग 56 लाख रुपये कीमत की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का आदेश जारी किया था।
जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार की क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा ने दोनों की अपराध से अर्जित अवैध अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया। क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश से कार्रवाई की गई है