रोडवेज ने बढ़ाया बस का किराया,बरेली से 12 रुपये महंगा हुआ लखनऊ का सफर

बरेली: बरेली-लखनऊ के बीच लखीमपुर खीरी में मैगलगंज टोल प्लाजा शुरू होने के बाद रोडवेज ने बस के किराये में इजाफा कर दिया है। बरेली से लखनऊ के लिए अब यात्रियों को 12 रुपये ज्यादा किराया चुकाना होगा। वहीं टोल वसूली शुरू होने से वाहन चालकों को भी अब तक चार जगह टोल देना पड़ेगा।

बरेली-लखनऊ के बीच 268 किमी दूरी का सामान्य श्रेणी की रोडवेज बसों का किराया 309 और राजधानी बसों का किराया 403 रुपये है। अब तक बरेली-लखनऊ के बीच फरीदपुर, सीतापुर और लखनऊ के पास इटौंजा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देना पड़ता था। शुक्रवार से मैगलगंज में भी टोल टैक्स वसूली शुरू हो गई थी। टोल पर बस के लिए एक ओर से 435 रुपये और आने-जाने के लिए प्रति बस 650 रुपये टैक्स निर्धारित किया गया है।

इसके बाद रविवार से रोडवेज ने बरेली-लखनऊ के बीच प्रति व्यक्ति किराये में 12 रुपये का इजाफा किया है। पहले दिन किराये को लेकर रोडवेज बसों के परिचालकों और यात्रियों के बीच कहासुनी की शिकायतें भी रहीं। एआरएम अरुण कुमार वाजपेयी ने बताया कि बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है।

लखनऊ-बरेली नेशनल हाईवे-30 पर टोल प्लाजा शुरू हो गया है। अब इस रूट पर बरेली से लखनऊ के बीच वाहनों को चार जगह टोल टैक्स देना पड़ता है। वहीं टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनी ने आसपास के 20 किलोमीटर के दायरे के गांव वालों को राहत दी है। उनके लिए मासिक पास की व्यवस्था की गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.