पीएम मोदी ने अमित शाह के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देकर दिया खास संदेश, कहा- उन्होंने प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई
नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास संदेश दिया है। पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अमित शाह की तारीफ करने के साथ उनके कामों की सराहना की है। उन्होंने कहा, ‘अमित जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने भारत के सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने और सहकारी क्षेत्र को और विकसित करने में उल्लेखनीय योगदान देकर एक उत्कृष्ट प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है।’