एक सप्ताह में दो बार अपहरण कर लडकी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
एटा के थाना मलावन क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी का एक सप्ताह में दो बार अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। नोएडा और मैनपुरी में ले जाने के बाद होटल में वारदात की गई। पिता ने सीएम को ऑनलाइन शिकायत भेज पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने और संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
किशोरी के पिता ने भेजी गई शिकायत में बताया कि पहली बार बेटी का अपहरण मार्च को किया गया और नोएडा ले जाकर होटल में गांव के ही सतेंद्र उर्फ आकश, रोहित और अजय कुमार ने दुष्कर्म किया।पिता ने बेटी के गुमशुदगी की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।कुछ दिन बाद आरोपी पड़ोसी गांव के पास बेटी को छोड़ गए। तब पुलिस को अपहरण कर दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई।
आरोप है कि फिर सभी आरोपी कार से बेटी को उठाकर ले गए और मैनपुरी में होटल ले जाकर बंधक बनाने के बाद तीनों ने दुष्कर्म किया। इस बार पुलिस के सामने गिड़गिड़ाया तो पुरानी गुमशुदगी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने आरोपियों पर लड़की को वापस करने का दबाव बनाया तो एक अधिवक्ता के चैंबर पर बेटी को लेकर आरोपी पहुंचे। और उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया।