उन्नाव थाने में तैनात महिला कांस्टेबल ने संदिग्ध परिस्थितियों मे फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिवार में मच गया कोहराम

बागपत: उन्नाव थाने में तैनात बागपत निवासी महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता लगने पर परिजन मृतका के शव को लाने के लिए उन्नाव रवाना हो गए हैं।

खेकड़ा के मोहल्ला औरंगाबाद निवासी सुरेंद्र धामा की अविवाहित बेटी मीनू धामा  2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुई थी। फिलहाल वह उन्नाव के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में तैनात थी। बताया गया कि बीती रात मीनू धामा ने संदिग्ध परिस्थितियों में उन्नाव में ही फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना की जानकारी लगने पर परिवार में कोहराम मच गया। बेटी की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे उन्नाव के लिए रवाना हो गए हैं। माना जा रहा है कि परिजन आज शाम तक ही मृतका मीनू धामा के शव को खेकड़ा ला पाएंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.