कर्नाटक मे चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम परमेश्वर पर हमला

10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल प्रचार कर रहे हैं। इस बीच, आज यानी शुक्रवार को तुमकुर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. जी परमेश्वर पर पथराव की घटना हो गयी। यह घटना जिले के कोरागेरे तालुक के भैरनहल्ली में हुई।

प्रचार अभियान के दौरान कार्यकर्ता परमेश्वर को उठाकर नाच रहे थे। इसी दौरान, अज्ञात लोगों ने उन पर पत्थर फेंके। घायल कांग्रेस नेता को अक्कीरामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में तुमकुर के सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कर्नाटक में 13 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। प्रत्याशियों ने 20 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किया। 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गई। वहीं, 24 अप्रैल तक नाम वापस लिए गए। चुनाव आयोग के मुताबिक, 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए राज्य में 10 मई को मतदान होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.