लखनऊ में उठी फलस्तीन के समर्थन में आवाज, जुमे की नमाज के बाद शहर की मस्जिदो मे होंगी दुआएं
लखनऊ। इन दिनों इजरायल और फलीस्तीन के बीच में युद्ध छिड़ा हुआ है। इजरायल की ओर से किए जा रहे हमले को लेकर अब भारत में भी लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। इजरायल पर हुए हमले के बाद फलस्तीन पर हुए आक्रमण के विरोध में शुक्रवार को शहर भर की मस्जिदों में दुआएं होंगी।
फलस्तीन के समर्थन में लखनऊ शहर की आसिफी मस्जिद और ईदगाह में जुमे की नमाज के बाद दुआएं होंगी। इससे पहले इजराइल के समर्थन में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने हजरतगंज स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कैंडल मार्च निकाला था।
फलस्तीन के समर्थन में दोपहर को आसिफी मस्जिद में शिया धर्म गुरू मौलाना कल्बे जवाद जुमे की नमाज के बाद दुआएं करेंगे। वह एक महफिल को भी खिताब करेंगे। इसी के साथ ऐशबाग ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली भी फिलिस्तीन के समर्थन दुआएं करेंगे।