जिला जज ने एसडीएम अमेठी के आदेश पर लगाई रोक
अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी गांव निवासी देवचंद्र सिंह का गांव के ही लालशंकर सिंह से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। अमेठी की एसडीएम प्रीति तिवारी ने विवादित जमीन को लालशंकर सिंह के पक्ष में रिलीज करने का आदेश दिया था। इसे देवचंद्र सिंह के अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने जिला जज के कोर्ट में चुनौती दी है। उनका कहना है कि देवचंद्र सिंह की मां राजकुमारी को पट्टे में मिली जमीन को एसडीएम ने दूसरे पक्ष की सहन की जमीन बताकर रिलीज करने का आदेश दिया है। जिला जज जय प्रकाश पांडेय ने बृहस्पतिवार को एसडीएम के आदेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है।