अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन पर फैंस के दिए बधाइयों पर  जताई खुशी, बोले- कर्ज चुकाया नहीं जा सकता

मुम्बई: मेगास्टर अमिताभ बच्चन ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिल में खास जगह बनाई है। अमिताभ बच्चन के ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में फैंस हैं। अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन के फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी। वहीं, बुधवार को बिग बी अपने फैंस से मिलने घर के बाहर एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार आए । ऐसे में अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है और अपने चाहने वालों को शुक्रिया भी कहा है।

एक्टर ने अपना ये जन्मदिन हमेशा की तरह परिवार और फैंस के साथ सेलिब्रेट किया। अब जश्न खत्म होने के बाद 12 अक्टूबर यानी आज उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी और फैंस की तस्वीर शेयर की है और खूब प्यार लूटाया। बिग बी ने इस फोटो के पोस्ट में लिखा- इस प्यार और स्नेह को चुकाना किसी भी प्रयास से परे है।

बिग बी ने जन्मदिन पर परिवार वालों के साथ घर पर खास पूजा की थी, जिसका खुलासा उनकी तस्वीरों से हुआ। दोपहर को बिग बी जलसा के बाहर आकर फैंस का आभार जताया था। तो वह कुर्ते पजामे और गले में माला पहने, माथे पर तिलक लगाए नजर आए। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का आभार जताया था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.