हमीरपुर में श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटने से तीस लोग हुए घायल, गंभीर रुप से घायलों को किया उरई रेफर
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में टोलारावत गांव का श्रद्धालुओं से भरा ऑटो रास्ते मे पलट गया, जिसमें तीस लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राठ में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बुधवार को थाना मझगवां अंतर्गत ग्राम टोलारावत से एक लोडर से 30 महिला और पुरुष पथरिया माता (मध्यप्रदेश) दर्शन करने जा थे। सुबह करीब 10 बजे गिरवर धाम होटल के सामने थाना मझगवां के पास डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए है। सूचना पर थाना मझगवां पुलिस द्वारा एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया