कानपुर के होटल मे पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामग्री भी हुई बरामद

कानपुर मे माल रोड स्थित होटल रॉयल गैलेक्सी में एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल और उनकी स्वाट टीम ने छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा। अचानक हुई छापेमारी से अफरातफरी मच गई। पुलिस ने होटल मालिक के साथ ही तीन लड़कियां, एक ग्राहक व कर्मचारी को पकड़ा है। छापेमारी के दौरान होटल में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।

एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल ने सेक्स रैकेट की सूचना पर माल रोड स्थित होटल रॉयल गैलेक्सी में  स्वाट टीम के साथ छापेमारी की, जिससे अफरातफरी मच गई और लोग भाग खड़े हुए।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान होटल मालिक अश्विनी गुप्ता उर्फ आशू, शुक्लागंज निवासी दलाल दयाशंकर तिवारी, किदवई नगर की महिला, ग्राहक जितेन्द्र कुमार व कर्मचारी रामकिशन को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही दो अन्य लड़कियां भी मिली थी।

एडीसीपी ने बताया कि होटल मालिक आशु ने इसे समरजीत सिंह को किराए पर दे रखा था, वही इस रैकेट को संचालित कर रहा था। होटल मालिक को भी इसकी पूरी जानकारी थी।

होटल में सात-आठ कमरे हैं, जिसमें दो अन्य कमरे इससे हटकर अलग बने हुए थे। यहीं पर लड़कियों को लाकर रखा जाता था। आसपास के जनपदों से भोली-भाली लड़कियों को रेलवे स्टेशन या बस अड्डे से बहाने से लाया जाता था।

आरोपियों में दयाशंकर तिवारी और किदवई नगर निवासी महिला ग्राहकों को लाने का काम करते थे, जिनसे घंटे के हिसाब से पैसा लिया जाता था। घटनास्थल से 2400 रुपये और नौ मोबाइल फोन के अलावा यूपीआई से भी भुगतान लेने का पता चला, जिसकी जानकारी की जा रही है। एडीसीपी ने बताया कि होटल के लाइसेंस का पता कराकर इसे सील कराने की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.