कानपुर के नौबस्‍ता में सेना की वर्दी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग,लपटें और धुआं देख इलाके में मचा हड़कंप

कानपुर। नौबस्‍ता के संजय गांधी नगर में सेना की वर्दी बनाने वाली फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने पूरी फैक्‍ट्री को अपनी जद में ले ल‍िया। फैक्‍ट्री से आग की लपटें और उठता धुआं देखकर इलाके में हड़कंप मच गया।

आननफानन दमकल को सूचना दी गई। वहाँ के  लोग घरों में लगे सबमर्सिबल पंप के जर‍िए आग पार काबू पाने की कोश‍िश करते रहे। मौके पर  दमकल की गाड़‍ियां आग पर काबू पाने की कोश‍िश कर रही हैं।

कानपुर के पुलिस कमिश्नर आर.के. स्वर्णकार ने बताया क‍ि भोर में कपड़े के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग के 100 से ज्यादा कर्मचारी यहां आग बुझाने में लगे हैं। बचाव अभियान जारी है… आग पर काबू पाया जा रहा है, जल्द ही इसे बुझा लिया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.