साइबर ठगों ने घर बैठे नौकरी की लालच देकर दो युवकों से ठगे 5.73 लाख रुपये
गोरखपुर जिले में शाहपुर इलाके के दो बेरोजगार युवकों से साइबर ठगों ने घर बैठे नौकरी का लालच देकर 5.73 लाख रुपये ठग लिए। दोनों युवकों के तहरीर पर पुलिस धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गीता वाटिका निवासी आशीष वर्मा के व्हाट्सएप पर 13 सितंबर को एक अनजान नंबर से घर बैठे नौकरी के लिए मैसेज आया। उसके बाद एक लिंक भेजा गया और बताया गया कि इंस्टाग्राम पर फोटो लाइक करने पर 50 रुपये मिलेंगे।
पीड़ित ने शुरू में फोटो लाइक किया तो कुछ रुपये भेजे गए। उसके बाद जालसाज ने फोन कर कहा कि जॉब स्थाई नौकरी, के लिए दिए गए लिंक पर रुपये भेजना पड़ेगा। पीड़ित ने अपने खाते से कई किश्तों में दो लाख रुपये भेज दिए।
इसी तरह अशोक नगर निवासी प्रमोद कुमार के व्हाट्सएप पर भी दो जुलाई को घर बैठे नौकरी का लालच देकर कई किश्तों में कुल 3.73 लाख रुपये ठगी कर ली गई। दोनों युवकों ने अपने साथ ठगी का पता चलने पर शाहपुर थाने पर तहरीर दी।