मदरसा जदीद में चित्र कला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
बांदा। हरदौली- मदरसा दारुल उलूम हश्मतुर्रजा़ जदीद में गांधी जयंती के अवसर पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता से पहले मदरसा में एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें समस्त शिक्षकों ने अपने विचार व गांधी जी के जीवन का चरित्रार्थ किया। हिंदी विभाग के गौस मुहम्मद ने कहा कि गांधी एक व्यक्ति ने विचार हैं और विचार कभी मरते नहीं हैं। चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने आकर्षक चित्रकारी की। कार्यक्रम में प्रबंधक मौलाना इदरीस, मौलाना नईमुद्दीन, गौस मुहम्मद, जहीरूद्दीन, अब्दुल कलाम,इकरा, रहनुमा, सना, आशना सहित मदरसा का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।