सदर कोतवाली पुलिस द्वारा दो अन्तर्जनपदीय मोटर वाहन चोर गिरफ्तार
इटावा: अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा दो अन्तर्जनपदीय मोटर वाहन चोर को किया गया गिरफ्तार कब्जे से चोरी की गयी चार मोटर साइकिल एवं एक तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर किया गया बरामद।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 30.09.2023 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार दो व्यक्तियों को एक चोरी की मोटर साइकिल सहित पक्का तालाब चौराहे से पुरविया टोला की तरफ जाने वाले रोड से दिनांक 30.09.2023 को समय 23.55 बजे गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो अभियुक्त पंकज कश्यप के कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया, कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया हम लोग मोटर साइकिल चुराकर उन्हें बेचकर लाभ कमाते हैं तथा 03 मोटरसाइकिल जो हमने जनपद आगरा से चोरी की थी उन्हें हमने नुमाइश चौराहे से टी0टी0 चौराहे के बीच हैदर नगर की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर छिपा रखा हैं ।
अभियुक्तों की निशादेही के आधार पर अन्य 03 चोरी की मोटर साइकिल को हैदर नगर के कच्चे रास्ते से बरामद किया गया । उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 274/23 धारा 411/413/414/420 भादवि व मु0अ0सं0 275/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
1. पंकज कश्यप पुत्र रामदास कश्यप निवासी नगला मोहन, मोहन की मडैया थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा उम्र 30 वर्ष । 2. उमेश उर्फ शीटू पुत्र नाथूराम निवासी पुल की नगरिया थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा उम्र 29 वर्ष । जिसमें अभियोग पंजीकृत किया गया 1. मु0अ0सं0 274/23 धारा 411/413/414/420 भादवि थाना कोतवाली जनपद इटावा
2. मु0अ0सं0 275/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम पंकज कश्यप थाना कोतवाली जनपद इटावा पुलिस टीम में निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान प्रभारी थाना कोतवाली, उ0नि0 तरूण प्रताप मय टीम ।