17 साल की नेहा ठाकुर ने रचा इतिहास, भारत ने नौकायन में जीता पहला सिल्‍वर मेडल

नई दिल्‍ली।  17 साल की नेहा ठाकुर ने मंगलवार को एशियन गेम्‍स 2023 में सिल्‍वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। नेहा ठाकुर ने गर्ल्‍स डिंघी आईएलसीए4 इवेंट में सिल्‍वर मेडल जीता।

नेहा ठाकुर ने 11 रेस पूरी होने पर सिल्‍वर मेडल सुरक्षित किया। यह भारत का सेलिंग (नौकायन) में पहला मेडल रहा। भारतीय दल को तीसरे दिन सेलिंग के जरिये ही पहला मेडल मिला। हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 में भारत के मेडल की संख्‍या 12 हो गई है।

नेहा ठाकुर ने नेशनल सेलिंग स्‍कूल भोपाल से ट्रेनिंग की। उन्‍होंने 32 अंक हासिल करके अपनी शक्ति दिखाई। हालांकि, उनका प्रभावी नेट स्‍कोर 27 का रहा, जिसके चलते वो दूसरे स्‍थान पर रही। थाईलैंड की नोपासोरन खूनबूनजान ने गोल्‍ड मेडल जीता। नेहा से एक अंक कम सिंगापुर की किएरा मैरी कार्लाइल को ब्रॉन्‍ज से संतोष करना पड़ा।

यह प्रतियोगिता काफी कठिन होती है, विशेषकर गर्ल्‍स डिंघी आईएलसीए-4 कैटेगरी में, जहां 11 रेस होती है। कड़ी प्रतिस्‍पर्धा होने के बावजूद नेहा ने दबदबा बनाया और 32 अंक के साथ 11 रेस का अंत किया। हालांकि, उनकी यात्रा आसान नहीं रही। पांचवीं रेस में उनका प्रदर्शन स्‍तर के मुताबिक नहीं था, वो केवल पांच अंक हासिल कर सकी थी। यह उनकी सबसे खराब रेस रही और कुल अंक में से इसे घटा दिया गया, जिसके कारण उनके 27 अंक हो गए।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने एक्‍स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर नेहा ठाकुर को सिल्‍वर मेडल जीतने के बाद शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने पोस्‍ट किया, ”नेहा ठाकुर का शानदार प्रदर्शन, जिन्‍होंने भारत का गर्ल्‍स डिंघी- आईएलसीए4 कैटेगरी में प्रतिनिधित्‍व किया। एशियन गेम्‍स में सिल्‍वर मेडल जीतने के लिए दिल से बधाई। यह सेलिंग में भारत का पहला मेडल है जो कि अच्‍छी शुरुआत है।”

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.