सनातन धर्म के अपमान और विवादित बयान देने वाले स्टालिन के खिलाफ संतों का प्रदर्शन शुरू, पुतला फूंककर जताया रोष

नई दिल्ली:  उदयनिधि स्टालिन, स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रियांक खड़गे और प्रो. चन्द्रशेखर द्वारा सनातन धर्म के अपमान और विवादित बयान बोले जाने के विरोध में संतों का शक्ति प्रदर्शन दिल्ली में शुरू हो चुका है।

दिल्ली के तमिलनाडु भवन के नजदीक पुतला दहन और रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन के लिए दिल्ली के कई बाहर से भी कई संत तमिलनाडु भवन के पास पहुंचे हैं।

इस प्रदर्शन में स्वामी राघवानन्द महाराज, संस्थापक एवं मार्गदर्शक, दिल्ली संत महामंडल ,दूधेश्वर पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, दिल्ली संत महामंडल, महंत नवल किशोर दास, महामंत्री, दिल्ली संत महामंडल, आलोक कुमार, अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, विहिप समेत अन्य कई संत मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान, ”शंखनाद के साथ एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम”, के नारे लगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.