संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव

 

फतेहपुर जिले में बकेवर थाना क्षेत्र के गांव दिलावरपुर में नव विवाहिता का शव फंदे लटका मिला। मृतिका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दिलावरपुर गांव निवासी रामसहाय रैदास पुत्र घसीटे का विवाह लगभग ग्यारह माह पूर्व कंसाही गांव के प्रदीप कुमार  की बेटी कोमल  से हुआ था।

सुबह कोमल का शव कमरे लगे पंखे में दुप्पटे से लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना पर मृतका कोमल के मायके पक्ष के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। उधर मायके पक्ष के लोगों ने पति रामसहाय, जेठ फूलचंद्र, जेठानी रामदुलारी व सास शोभा पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। मौके पर बिन्दकी नयाब तहसीलदार अमरीश कुमार भी पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.