बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने रखी बड़ी डिमांड, महिला आरक्षण बिल में एससी-एसटी महिलाओं को अलग से मिले आरक्षण
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने संसद के दोनों सदनों से महिला आरक्षण बिल के पारित होने का स्वागत किया है। उन्होंने मांग की है कि महिला आरक्षण को तत्काल लागू कर एससी व एसटी वर्ग की महिलाओं को अलग से आरक्षण दिया जाए।
इसके साथ ही कहा है कि ओबीसी वर्ग की महिलाओं को आरक्षण बिल में शामिल किया जाए। इन्हें आरक्षण में शामिल न करना एक बड़े वर्ग को न्याय से वंचित रखने के बराबर है। मायावती ने आशंका व्यक्त की है कि 27 वर्ष की लंबी प्रतीक्षा के बाद पारित हुए महिला आरक्षण बिल का लाभ लेने के लिए महिलाओं को फिर से लंबा इंतजार न करना पड जाए। इसलिए इसे जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए।