फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो किए पोस्ट, आरोपी छात्र ने बताई वजह…हर कोई रह गया हैरान
कानपुर के काकादेव में एक पूर्व छात्र ने अध्यापक के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दिए। मामले की जांच पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच को दे दी। जांच में असलियत सामने आने पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट कर ली।
काकादेव के अवध कुमारी अपार्टमेंट निवासी गणेश दत्त शर्मा पेशे से शिक्षक हैं। उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की कि उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील कंटेंट वायरल किया जा रहा है। जांच में शिवकटरा हरजिंदर नगर निवासी पूर्व छात्र ने बनाई थी।
पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेक पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह उस शिक्षक का पूर्व छात्र है।. वह उसको पसंद नहीं करता था और बदला लेना चाहता था। इसलिए उसने उन्हें बदनमाम करने के लिए योजना बनाई। उसने शिक्षक के फोटो का इस्तेमाल करके अश्लील वीडियो बनाया और अपलोड कर दिया।