पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ मे 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली
यूपी के मऊ जिले के रानीपुर क्षेत्र के असलपुर पुलिया के पास बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान अरुण राजभर उर्फ डाढी के रूप में हुई है। एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि रानीपुर थाना के पड़री गांव के पास बुधवार को एक लूट हुई थी। इसमें मिर्जापुर गांव निवासी अरुण राजभर उर्फ डाढी पुत्र राजेश का नाम आया। बताया कि अरुण एक शातिर अपराधी है। उसपर 19 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है।
बुधवार रात अजीत दुबे चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ पड़री सड़क मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। दोनों ने गमछे से मुंह बांध रखा था। पीछा करने पर बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंकते हुए पड़री की ओर भागने लगे
सूचना मिलने पर रानीपुर थानाध्यक्ष राजकेशर सिंह और स्वाट टीम प्रभारी अमित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश पड़री से असलपुर की तरफ भाग रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने दो तरफ से घेराबंदी की। बदमाश दोनों तरफ से पुलिस से घिरा देख फायरिंग करते हुए भागने लगे। एक गोली पुलिस की जीप पर भी लगी।
जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसके हाथ से पिस्टल गिर गई। जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश अरुण के कब्जे से एक पिस्टल बरामद किया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार कर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।