मिर्जापुर की बेटी को मिला मुंबई में बड़ा मौका, हरिहरन के बेटे की डेब्यू फिल्म में हीरोइन

मुंबई: गायक नितिन मुकेश के बेटे नील नितिन मुकेश की तरह ही गायक हरिहरन के बेटे करण हरिहरन अपने पिता की तरह गायन में करियर न बनाकर बतौर अभिनेता हिंदी फिल्म ‘प्यार है तो है’ के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रख रहे हैं। हिंदी सिनेमा के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ट्रेलर लांच करके करण हरिहरन को सिनेमा में शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी।

फिल्म ‘प्यार है तो है’ एक रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म के जरिए करण हरिहरन नवोदित अभिनेत्री पाणि कश्यप के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं। करण हरिहरन अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं, ‘इस फिल्म का ट्रेलर लांच करके बच्चन सर ने हमे जो आशीर्वाद दिया है उससे हमें और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। बच्चन साहब के प्यार और आशीर्वाद के लिए उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूं।’

अभिनेता करण हरिहरन को संगीत कला हालांकि विरासत में मिली है, मगर उन्होंने लॉस एंजिल्स के फिल्म स्कूल से अभिनय की बारीकियां सीखी और, पूरी तैयारी के साथ ‘प्यार है तो है’ के जरिए एक्टिंग में कदम रख रहे हैं। वह कहते हैं, ‘यह बहुत ही मासूम प्यारी सी प्रेम कहानी है। जिसमें वही भोलापन है, जो पहली उल्फत का सुरूर होता है। पाणी कश्यप के साथ मेरी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत ही अच्छी रही है और मुझे उम्मीद है कि फिल्म सिनेप्रेमियों को पसन्द आएगी।’

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली पाणि कश्यप की यह पहली हिंदी फिल्म है। वह रंगमंच पर काफी समय से सक्रिय हैं। लोकप्रिय नाटक ‘आषाढ़ का एक दिन’ में उनके परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया है। उन्होंने शॉर्ट फिल्म ‘द्वन्द्व’ में अपने किरदार को बहुत ही शिद्दत से निभाया था। वह कहती हैं, ‘यह फिल्म मुझे ऑडिशन देने के बाद मिली और जब प्रोड्यूसर डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि उन्हें उनकी निम्मो मिल गई तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि मेरे लिए यह बड़ा बॉलीवुड ब्रेक है।’

फिल्म ‘प्यार है तो है’ के निर्देशक प्रदीप आर.के. चौधरी हैं। इस फिल्म में करण हरिहरन और प्राणी कश्यप के अलावा अभिषेक दुहान, वीन हर्ष और रोहित चौधरी की मुख्य भूमिकाएं हैं। यह फिल्म अगले महीने 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज हो रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.