दुकान के पास बैठे हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

 

पटना के दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयनगर में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने हार्डवेयर दुकानदार को गोलियों से भून डाला। इस घटना में व्यापारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रूपसपुर थाने की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए  अस्पताल भेज दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है। पुलिस इसे आपसी पुरानी रंजिश का मामला बता रही है।

रूपसपुर थाना के आदर्श विहार कॉलोनी निवासी रंजन कुमार  गुरुवार की सुबह अपने दुकान के नजदीक बैठे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ उन पर कई गोलियां दाग दी। गोली लगते ही रंजन कुमार घटनास्थल पर ही गिर कर दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही परिवार के लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना रूपसपुर थाने को दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रूपसपुर थाने की पुलिस ने मृतक रंजन कुमार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  अस्पताल भेज दिया है। इस मामले को लेकर रूपसपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक रंजन कुमार सीमेंट, बालू सहित हार्डवेयर का व्यापारी था। घटना का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आपसी पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है। घटना के बाद उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.