रामा अस्पताल की ओपीडी में शार्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी 

कानपुर: मंधना के रामा अस्पताल और मेडिकल कालेज में  सुबह ओपीडी के दौरान के पहली मंजिल पर शार्ट सर्किट से आग लग गई। ओपीडी से निकला दमघोंटू धुआं वार्ड के साथ ही आईसीयू और एनआईसीयू में भरने से अफरातफरी मच गई।

तीमारदार अपने मरीजों की जान बचाने को लेकर उन्हें लेकर भागने लगे। अस्पताल प्रबंधन ने तीमारदारों के साथ मिलकर मरीजों को बाहर निकाला। आईसीयू और एनआईसीयू के मरीजों को किसी तरह बाहर निकालकर एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम (एएलएस) एंबुलेंस से लखनपुर स्थित रामा अस्पताल भेजा गया, जहां 20 मिनट चले उपचार के दौरान उन्नाव के सफीपुर निवासी एक बुजुर्ग महिला मरीज ने दम तोड़ दिया।

रामा में  ओपीडी के दौरान प्रथम तल पर करीब 11.25 मिनट पर नेत्र रोग विभाग में शार्ट सर्किट से फाल सीलिंग में आग लग गई। जब तक वहां मौजूद ओपीडी में डॉक्टर और मरीज कुछ समझ पाते आग पर्दों और मशीनों तक पहुंच गई। आग बढ़ते हुए नाक, कान, गला, त्वचा, बाल रोग और और टीबी चेस्ट तक पहुंच गई।

उपकरणों और प्लास्टिक व फाइबर शीट और एल्युमिनियम के चैंबरों के जलने से गाढ़ा काला दमघोंटू धुआं आईसीयू, एनआईसीयू और ऊपर के वार्डों में भरना शुरू हुआ तो तीमारदारों ने शोर मचाया। तीमारदार अपने अपने मरीजों को बेड समेत लेकर भागने लगे। अफरातफरी का ऐसा माहौल था कि कुछ मरीज और तीमारदार सीढ़ियों से गिरकर चोटिल हो गए

हड्डी और सर्जरी विभाग के सामान्य मरीजों को अस्पताल परिसर में पेड़ के नीचे बेड डालकर छाया में लिटाया गया। वहीं, कुछ मरीजों को आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया। फजलगंज और बिल्हौर फायर स्टेशन से पहुंची पांच गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.