कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा होस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर झूली
कोटा के तलवंडी इलाके के एक होस्टल में आत्महत्या करने वाली युवती मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली है। मृतका राशि जैन की दोस्तों का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से कोचिंग नहीं जा रही थी। सात मई को नीट यूजीसी का एग्जाम होना था, लेकिन अपनी बीमारी के कारण वह पढ़ाई नहीं कर पा रही थी। इसी वजह से राशि काफी ज्यादा तनाव में थी।
राशि के होस्टल में रहने वाली छात्राओं के मुताबिक, मंगलवार सुबह से राशि होस्टल में दिखी ही नहीं, पहले तो हमें लगा कि वह बीमार होगी। लेकिन जब दोपहर तक वह नहीं दिखी तो हम उसे देखने के लिए उसके कमरे में गए लेकिन उसने गेट नहीं खोला तो हमने इसकी सूचना होस्टल संचालक को दी। उन्होंने कमरा खोला तो राशि फंदे पर लटकी मिली। पुलिस को भी जानकारी दी गई
कोटा डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि मृतका ने दोपहर को आत्महत्या किया है। आत्महत्या के कारण फिलहाल सामने नहीं आए हैं। वह होस्टल में ही रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। बीमार होने की वजह से वह ठीक से पढ़ नहीं कर पा रही थी, एग्जाम नजदीक था, कोर्स पूरा नहीं हो हुआ था, इसलिए वह तनाव में थी
जानकारी के मुताबिक, राशि अपने परिवार की सबसे छोटी बेटी थी। उसके पिता किसान हैं, जिन्होंने बड़ी उम्मीदों के साथ पैसा लगाकर अपनी बच्ची को पढ़ने कोटा भेजा था।