साउथ एक्टर और कम्पोजर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी ने की आत्महत्या
नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और कम्पोजर विजय एंटनी के परिवार में एक बेहद ही दुखद घटना घटित हुई। उनकी बड़ी बेटी मीरा का निधन हो गया। साउथ एक्टर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी ने सुसाइड जैसा कदम उठाया।
जिसके बाद उनकी बेटी को तुरंत ही प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने वहां पर विजय एंटनी की बेटी को मृत घोषित कर दिया। इस वक्त उनका पूरा परिवार सदमे में है। साउथ इंडस्ट्री भी एक्टर विजय की बेटी के निधन की खबर से पूरी तरह से सदमे में है और उनकी बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
म्यूजिक डायरेक्टर और एक्टर विजय की बेटी मीरा ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। मीरा के निधन की खबर आई थी। जब विजय अपनी बेटी के कमरे में गए, तो उन्होंने मीरा को बेसुध अवस्था में पाया और तुरंत उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए।
16 वर्षीय मीरा 12वीं कक्षा की छात्रा थीं। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विजय प्रभु ने लिखा, “इस शॉकिंग न्यूज के साथ सुबह हुई। विजय एंटनी और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
विजय एंटनी बहुत ही पॉपुलर कंपोजर हैं, जिन्होंने तमिल सिनेमा में खूब काम किया। कई सालों तक बतौर कंपोजर काम करने के बाद, उन्होंने बतौर निर्माता, एक्टर, लिरिसिस्ट, एडिटर, ऑडियो इंजिनियर और डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया।
विजय और फातिमा दो बच्चों के माता-पिता है, उनकी बड़ी बेटी मीरा और छोटी बेटी लारा हैं। विजय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रथथम’ के प्रमोशन में बिजी है।