योगी सरकार व्यापारियों के लिए लाई तोहफा- भामाशाह पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

लखनऊ: दानवीर भामाशाह की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाने की घोषणा कर चुकी योगी सरकार अब इस दिन विशेष को यादगार बनाने के लिए प्रत्येक जिले में 29 जून को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करेगी। व्यापारी कल्याण दिवस पर हर वर्ष लखनऊ में आयोजित होने वाले समारोह में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यापारी को भामाशाह पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत कार्य योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है।

भामाशाह जयंती के आयोजन की जवाबदेही संस्कृति विभाग की होगी जबकि राज्य कर विभाग, एमएसएमई, नगरीय विकास, ग्राम्य विकास व औद्योगिक विकास की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

प्रदेश में भामाशाह जयंती पर राज्य, जिला व तहसील स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। भामाशाह की जीवनी, उनके महत्व और महाराणा प्रताप को उनके द्वारा दी गई मदद संबंधी तथ्यों को कार्यक्रम में संगीत, नृत्य नाटिका व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए दर्शाया जाएगा।

व्यापारी कल्याण दिवस पर हर जिले में इनवेस्टर्स समिट का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश में निवेश करने वाले उद्योगपतियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, लखनऊ में 29 जून को लखनऊ में आयोजित समारोह में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यापारी को भामाशाह पुरस्कार भी दिया जाएगा

प्रदेश में भामाशाह जयंती पर व्यापारी कल्याण दिवस से संबंधित राज्यस्तरीय सांस्कृतिक आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी को 1.70 करोड़ रुपये बतौर सहयोग राशि उपलब्ध कराया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.