महिलाओं को फोन से तंग करने वाले शोहदों से 1090 भी परेशान, आठ माह में आए 2.58 लाख मामले

लखनऊ। महिलाओं को मोबाइल फोन के जरिए तंग किए जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसी रोजाना लगभग 375 शिकायतें महिला व बाल सुरक्षा संगठन (1090) को मिलती हैं। जिनमें फोन काल कर परेशान करने के साथ ही इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से शोहदे महिलाओं को निशाना बनाते हैं।

ऐसे मामलों में 1090 सक्रियता दिखाकर शिकायतों का निस्तारण भी तेजी से करा रहा है। गंभीर प्रकरणों में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है। प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने बताया कि 1090 पर एक जनवरी से 31 अगस्त 2023 तक कुल 2,71,793 शिकायतें प्राप्त हुईं।

जिनमें 89,844 शिकायतें फोन व साइबर बुलिंग से जुड़ी थीं। यानी प्रतिदिन औसतन 375 ऐसी शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं। वहीं अलग-अलग माध्यमों से महिलाओं को परेशान किए जाने की कुल 2,71,793 शिकायतों में से पुलिस ने 2,58,079 शिकायतों का निस्तारण कराने में सफलता हासिल की है। शेष शिकायतों का निस्तारण जल्द कराए जाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

साइबर उत्पीड़न से संबंधित कुल 38,195 शिकायतें आईं, जिनमें 33,056 शिकायतों का निस्तारण कराया गया। एक जनवरी, 2022 से 31 दिसंबर, 2022 तक महिला उत्पीड़न से जुड़े 6307 मामलों में आरोपितों के विरुद्ध एफआइआर व काउंसिलिंग कराकर पीड़िताओं को राहत पहुंचाई गई। इस वर्ष अगस्त माह तक 3,292 शिकायतों में एफआइआर व काउंसिलिंग सुनिश्चित कराई गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.