बस्ती में स्कूल के प्रबंधक ने रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, पुलिस को मिली खून से सनी लाश
यूपी के बस्ती में स्कूल प्रबंधक मोहम्मद अकरम खान ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाल विनय पाठक ने बताया की वह मुरलीजोत में परिवार के साथ रहते थे। सुबह सोकर उठे और रिवाल्वर से कनपटी में गोली मार लिया। मौके पर ही मौत हो गई
अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार सन्न रह गया। आननफानन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को स्कूल प्रबंधक का खून से सना हुआ शव मिला।आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। मंगलवार सुबह तक़रीबन छह बजे की घटना है। स्वजन ने घटना की जानकारी पुलिस चौकी पर दी। पुलिस पहुंची तो वो मृत पड़े थे।
बैड पर खून बिखरा पड़ा था। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्वजन से घटना के संबंध में जानकारी ली।सीओ सिटी विनय चौहान का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सबकुछ साफ हो जाएगा।वह सदर ब्लाक के बल्लीपट्टी गांव के मूल निवासी थे।