हेड कांस्टेबल को पीटने के मामले में अधिवक्ताओं पर केस
यातायात पुलिसकर्मी ने मारपीट के मामले में एक नामजद समेत 16 अधिवक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जज की गाड़ी के स्थान पर कार खड़ी करने से रोकने पर यातायात पुलिसकर्मी और अधिवक्ता के बीच विवाद हो गया था।
यातायात पुलिस में तैनात हेडकांस्टेबल प्रमोद कुमार ने बताया कि उसकी ड्यूटी न्यायालय परिसर में गाड़ियों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा कराने के लिए लगी थी। करीब 11 बजे अधिवक्ता रोहित गोला ने जज की गाड़ी के लिए निर्धारित स्थान पर अपनी कार खड़ी कर दी। मना करने पर अधिवक्ता ने उनके साथ अभद्रता की। इसके बाद कार खड़ी कर चला गया था। उन्होंने अधिवक्ता का फोटो खींच लिया था। जिससे गुस्साये अधिवक्ता कुछ देर बाद अपने 10-15 साथियों के साथ वापस आया और उनकी पिटाई कर दी। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि यातायात पुलिसकर्मी की शिकायत पर रोहित गोला और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।