आज सीएम योगी सौंपेंगे भूमि आवंटन पत्र,900 करोड़ के निवेश को मिलेगी जमीन

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में 110 करोड़ रुपये से स्थापित प्लास्टिक पाइप फैक्टरी का उद्घाटन करने के अलावा 97 निवेशकों को भूखंडों के आवंटन का प्रमाणपत्र सौंपेंगे। इससे 900 करोड़ रुपये के निवेश की स्थापना का रास्ता साफ हो जाएगा। फैक्टरियों की स्थापना से 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

सेक्टर 26 में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां हो चुकी हैं। 97 में से 10 निवेशकों को भूखंड आवंटन पत्र मुख्यमंत्री के हाथों से मिलेगा। अलग-अलग यूनिट लगने से करीब 900 करोड़ रुपये का निवेश होगा। करीब 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री गीडा क्षेत्र को 136 करोड़ रुपये के अवस्थापना विकास कार्यों का उपहार भी देंगे। इसमें 117 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और 19 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण होगा।

इस अवसर पर गीडा सेक्टर 26 स्थित तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड का औपचारिक उद्घाटन भी किया जाएगा। इस प्लास्टिक फैक्टरी से प्रत्यक्ष और परोक्ष मिलाकर करीब 500 लोगों को रोजगार मिला है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.