झूंसी में गैस रिसाव से लगी घर में आग, बच्चों समेत चार झुलसे
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के झूंसी के आवास विकास कालोनी योजना तीन में रविवार देर रात सिलेंडर बदलकर चेक करते समय गैस रिसाव से आग भड़क उठी। आग लगने से गृहस्थी के सामान जल गए जबकि लपटों की चपेट में आने से तीन बच्चों समेत पिता भी झुलस गया।
अग्निशमन टीम ने आग में फंसे परिवार को किसी तरह से बाहर निकाला। आवास विकास कालोनी योजना तीन निवासी बसंत लाल साह की पत्नी रविवार रात खाना बना रही थी तभी गैस खत्म हो गई। बसंत लाल दूसरा सिलेंडर बदलकर उसे चेक करने लगा।
उसी दौरान गैस रिसाव से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रसोई समेत अन्य कमरों को भी जद में ले लिया। मदद के लिए परिवार के लोग चीख-पुकार करते हुए आग बुझाने के लिए पानी डालने लगे। घर मे आग तेजी से भड़की। इस वजह से परिवार के लोग बाहर नहीं निकल सके।
लपटों की चपेट में आकर बसंत दो बेटी और एक बेटे समेत खुद भी झुलस गया। हल्ला मचा तो आसपास के लोग जुट गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने एक घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस और अग्निशमन टीम ने किसी तरह से परिवार के लोगों को बाहर निकाला। कर्मियों ने बताया कि धुआं भर जाने से बचाव कार्य में परेशानी आई। झुलसे लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है जहां चारों की हालत सामान्य है।