टायर गोदाम में लगी भीषण आग, तेज धुंआ और लपटों से सहमे लोग

उरई में संदिग्ध हालत में टायर गोदाम में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शहर के मोहल्ला पटेल नगर निवासी सुनील का कालपी रोड पर पुराने टायर का बड़ा गोदाम है, जिसमें बड़ी मात्रा में पुराने व कंडम टायर रखे हुए थे।

यहां  तड़के संदिग्ध हालत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा गोदाम आग की लपटों से घिर गया। आसमान छू रही आग की लपटों और पूरे इलाके में धुएं के गुबार से हड़कंप मच गया। इससे आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए।

जानकारी पाकर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। उरई की गाड़ियां भीषण आग के आगे बेबस दिखाई दीं, तब कोंच, कालपी और जालौन सभी जगह से सात गाड़ियां बुलाकर तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। आग के कारणों की जांच की जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.