नदेसर में पैथोलॉजी सेंटर में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

वाराणसी के नदेसर क्षेत्र के मिंट हाउस स्थित एक व्यवसायिक कांप्लेक्स के भूतल में संचालित पैथोलॉजी सेंटर में गुरुवार सुबह आग लग गई।  सूचना देने के लगभग एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। इसके बाद जाकर भीषण आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया आग का कारण शार्ट सर्किट है।

मिंट हाउस स्थित पीसीएस प्लाजा में डॉ लाल पैथ लैब की ब्रांच संचालित करने वाले सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना पड़ोसी दुकानदार से मिली। सूचना पर वह भागकर अपने पैथोलॉजी सेंटर आए। दमकल की गाड़ी एक घंटे की देरी से आई। आग बुझाने में देरी के कारण पैथोलॉजी सेंटर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

इसके साथ ही अगल-बगल की दुकानों के बोर्ड और वायरिंग भी जल गए। आग लगने की घटना के दौरान पीसीएस प्लाजा में लगाए गए अग्निशमन यंत्र शोपीस नजर आए। खास बात यह है कि जी-20 सम्मेलन की बैठक के मद्देनजर पीसीएस प्लाजा से थोड़ी दूरी पर दो होटलों के समीप दमकल की दो गाड़ियां खड़ी थीं।

मगर, कैंट थाने की पुलिस और अग्निशम विभाग के बीच समन्वय नहीं स्थापित होने के कारण आग बुझाने का काम समय से शुरू नहीं किया जा सका

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.