फांसी के फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता का शव,दो महीने पहले हुई थी शादी।

 

सहारनपुर में मोहल्ला गोपालनगर स्थित मकान में नवविवाहिता फांसी पर लटकी मिली, जबकि पति और ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए। लुधियाना से मायके पक्ष के लोग भी यहां पहुंच गए, जिन्होंने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता की तहरीर पर पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई।

जनपद लुधियाना के थाना डाबा क्षेत्र के  निवासी नवविवाहिता के पिता राजकुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पिता ने बताया कि दो माह पूर्व उसने अपनी पुत्री खुशी  की शादी गोपालनगर निवासी शानू पुत्र जगदीश के साथ की थी। आरोप है कि शादी में उसने दहेज का काफी सामान दिया था, लेकिन इसके बाद भी पति शानू और पुत्री की सास व ससुर अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसे परेशान करते थे। खुशी के साथ मारपीट भी की गई। कई बार रिश्तेदारों ने मामले में समझौता कराया।

खुशी की बहन प्रिया को मोहल्ले के लोगों ने फोन पर जानकारी दी कि खुशी की मौत हो गई, जिसके बाद लुधियाना से मायके पक्ष के लोग सहारनपुर पहुंच गए। घर से पति शानू, उसका पिता जगदीश और मां सरोज गायब मिले। घर में खुशी का शव फांसी पर लटका हुआ था। पिता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले उसकी पुत्री का गला दबाकर हत्या की और फिर शव को फंदे पर लटका दिया। ताकि हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा सके। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी घर से फरार है पिता ने  आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पोस्टमार्टम कराने में पुलिस ने देरी कर दी। इसके विरोध में परिजन पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर धरने पर बैठ गए और पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाए। पता लगने पर पुलिस ने उन्हें शांत कराया और तत्काल प्रभाव से  शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.