अब स्मार्टफोन में दिखेगा 3D अवतार,चार साल बाद गूगल ने बदला एंड्रॉयड का लोगो

नई दिल्ली। गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड का लोगो बदल दिया है। एंड्रॉयड का लोगो एंड्रॉयड14 की लॉन्चिंग से ठीक पहले बदला गया है। पुराने ग्रीन कलर में कई सारे बदलाव किए गए हैं। एंड्रॉयड के नए लोगो के अलावा एंड्रॉयड फोन के लिए कई सारे नए फीचर्स भी जारी किए गए हैं।

एंड्रॉयड के नए लोगो में “A” कैपिटल में है। नया लोगो पहले के मुकाबले अधिक कर्व है। इसके अलावा अब एंड्रॉयड के लोगो वाला रोबोट 3डी में पेश किया गया है। पहले एंड्रॉयड के लोगो में रोबोट का केवल सिर ही दिख रहा था लेकिन अब पूरा शरीर नजर आ रहा है।

गूगल ने एंड्रॉयड के लोगो को करीब 4 साल बाद बदला है। इससे पहले 2019 में गूगल ने एंड्रॉयड का लोगो बदला था और नाम भी बदले थे। 2019 तक एंड्रॉयड के वर्जन मिठाईयों के नाम पर थे, लेकिन उसके बाद इसे अंकों में कर दिया गया है।

नए लोगो के अलावा Google ने एंड्रॉयड में “At a Glance widget” भी जोड़ा है जिसमें ट्रैवल अपडेट के अलावा मौसम की जानकारी होगी। इसके अलावा कंपनी ने वॉलेट एप को भी अपडेट किया है। साथ ही गूगल ने एंड्रॉयड ऑटो के साथ Zoom के सपोर्ट की घोषणा की है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.