नक्सली कनेक्शन और फंडिंग को लेकर सीमा आजाद समेत कई के घर एनआईए का छापा, मची खलबली
प्रयागराज: नक्सली कनेक्शन और फंडिंग की आशंका पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सीमा आजाद, उसके भाई मनीष आजाद समेत कई शख्स के घर पर छापेमारी की। टीम ने सीमा के घर से कम्युनिस्ट साहित्य, कई दस्तावेज, लैपटाप, मोबाइल, बैंक खाते की फोटो कॉपी को जब्त किया है। कुछ संदिग्ध लाेगों को उनके घर से दूसरे स्थान पर ले जाकर पूछताछ की गई और फिर शाम को छोड़ दिया गया।
एनआईए के सर्च ऑपरेशन से शहर में खलबली मची रही। कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी जताया है। सीमा आजाद, उनके पति विश्वजीत, भाई मनीष, रितेश विद्यार्थी और उसकी पत्नी को नोटिस देकर 14 सितंबर को बयान देने के लिए एनआईए ने लखनऊ कार्यालय बुलाया है।