प्रेमिका से विवाद के बाद फांसी का लाइव वीडियो बनाकर युवक ने की आत्महत्या

इंदौर। प्रेमिका से विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला इंदौर के चंदन नगर इलाके का है। युवक प्रेमिका को घुमाने ले गया था जिस पर प्रेमिका की मां ने युवक को डांटा था। इसके बाद प्रेमिका से भी उसकी कहासुनी हो गई थी। रात में प्रेमिका से विवाद के बाद उसने फांसी लगा ली।

चंदन नगर के एएसआई जेरूद्दीन शेख ने बताया कि विजय  सिंह बानिया निवासी श्रीकृष्ण कॉलोनी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक विजय ने प्रेम प्रसंग में विवाद के बाद जान दी। मंगलवार सुबह परिजन ने उसे फंदे पर लटके देखा था जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। विजय इंदौर में एक दुकान पर काम करता था।

विजय अपने घर से पास में रहने वाली एक युवती से प्रेम करता था। दोनों शादी करने वाले थे और कुछ दिन पहले परिवार में शादी को लेकर बात हुई थी। परिवार ने दो साल बाद शादी की बात कही थी। सोमवार को विजय युवती को अपने साथ घुमाने ले गया था। शाम को युवती की मां को यह बात पता चली। युवती की मां इस बात पर नाराज हो गई और उन्होंने युवक को डांट दिया। बाद में इस बात पर युवक और युवती के बीच भी विवाद हो गया।

इसके बाद प्रेमिका ने रात में युवक के मोबाइल पर फोन किया और दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई। इसके बाद विजय ने डिप्रेशन में  सुबह यह कदम उठा लिया। उसने सुसाइड को लेकर एक वीडियो भी बनाया। फिलहाल पुलिस ने विजय का मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.