तीन बच्चों की मां पांचवें प्रेमी संग हुई फरार, पति की आपबीती सुन पुलिस भी हैरान
आजमगढ़: तीन बच्चों की मां अपने पांचवें प्रेमी के साथ फरार हो गई। लाचार पति अपने मासूम बच्चों के साथ हाथ में पोस्टर लेकर पत्नी को ढूंढने में लगा है। इंसाफ की गुहार को लेकर अहरौला थाने का चक्कर काट रहा है। इस शख्स की आपबीती सुनकर पुलिस भी हैरान है।
पति ने बताया कि उसकी पत्नी अपने पांचवें प्रेमी के साथ भाग गई है। पीड़ित के मुताबिक उसकी पत्नी ने पहले तीन शादियां की थी। उसने अपने तीनों पतियों को छोड़ दिया। फिर उसने अपने प्रेम जाल में मुझे फंसाया और विंध्याचल मंदिर में शादी कर ली। इस शादी से उसे एक बेटी व दो जुड़वा बच्चे भी हुए। बताया कि नौ साल रहने के बाद फिर वह अपने पांचवें प्रेमी के साथ भाग गई है।
अहरौला थाना अंतर्गत चकब्राभानी गांव अनिल राजभर अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए चंडीगढ़ में काम करता था। वहां उसकी मुलाकात रीना नाम की युवती से हुई । मुलाकात, धीरे-धीरे प्यार में बदली और मामला आगे बढ़ा।
पीड़ित पति के मुताबिक, रीना उसके साथ शादी के लिए तैयार हो गई। इसके बाद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली। बताया कि उसने जो तीन शादियां की थी, उसमें भी उसने अपने पतियों को एक, दो, तीन साल में छोड़ दिया था। फिर उसने मुझे अपने प्यार में फंसाया और शादी कर ली।
मेरे साथ नौ साल रहने के बाद और तीन बच्चे होने के बाद अब वह फिर फरार हो गई है, जबकि तीनों छोटे बच्चों को यही छोड़ गई है। बताया कि पत्नी किसी शख्स से फोन पर बात करती थी। एक दिन इसके बारे में पत्नी से पूछा तो उसने बात इधर-उधर कर दी।
बीती रात करीब आठ बजे वह प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति ने मामले की सूचना पुलिस को दी, मगर पुलिस भी उसकी पत्नी को अभी तक खोज नहीं पाई है।
भागने से पहले महिला अपने सारे पहचान दस्तावेज घर छोड़ गई है। पति को शक है कि जैसे इससे पहले अपनी नई-नई पहचान बनाते हुए लोगों को अपने जाल में फंसाया था, ठीक वैसे ही इस बार भी वह एक नई पहचान बनाने जा रही है। अपनी नई पहचान से ही वह अपने पांचवें प्रेमी के साथ फरार हुई है।
अहरौला थानाध्यक्ष सुनील दुबे ने बताया- महिला के फरार होने के मामले में थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई है। उसके प्रेमी व महिला के बारे में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पता लग जाएगा।