घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या, अज्ञात हमलावरों ने गर्दन और सीने पर किए वार

आगरा। बासौनी के गांव उमरैठा में अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर सोते 58 वर्षीय वृद्ध को कुल्हाड़ी से काट डाला।  सुबह परिवार वाले घर से बाहर निकले तो सामने चारपाई पर वृद्ध का खून से लथपथ पड़ा शव देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया। अनुमान है कि हत्यारा कोई परिचित है।

गांव उमरैठा के रहने वाले 58 वर्षीय रामसरन किसान हैं। उनके दो बेटे और दो बेटी हैं। चारों बच्चों की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा अंशुल आगरा से बाहर पालनपुर में एक कंपनी में नौकरी करता है। छोटा बेटा अल्पेश घर पर ही पिता के साथ रहकर खेती करता है। रामसरन घर के बाहर रोज की तरह सोए थे।

सुबह करीब साढे चार बजे परिवार के लोग जागने के बाद घर के बाहर आए। सामने चारपाई पर रासमरन का शव पड़ा देखा। हमलावरों ने गर्दन और सीने में कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार किए थे। इससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने  परिवार से जानकारी ली। उन्होंने रासरन की किसी से रंजिश होने से मना किया।

परिवार का कहना था कि रामसरन की किसी से रंजिश नहीं थी। खेती भी इतनी अधिक नहीं है कि उसे लेकर किसी से विवाद चल रहा हो। पुलिस ने डाग स्क्वायड को मौके पर बुलाया, लेकिन वह कोई सुराग नहीं दे सका। डीसीपी पूर्वी जोन सोमेंद्र मीणा ने बताया कि हत्यारों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

19:15