प्रगति मैदान के पास लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, पलवल से आ रही थी दिल्ली
राजधानी दिल्ली में बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टला है। दिल्ली के प्रगति मैदान के नजदीक एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई है। ट्रेन में कई लोगों के सवार होने की भी सूचना है। जानकारी के मुताबिक, किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। जिस समय यह हादसा हुआ तब यह ट्रेन पलवल से नई दिल्ली जा रही थी।
इस घटना को लेकर रेलवे के डीसीपी ने कहा, ”दिल्ली के भैरो मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य के लिए मौके पर पहुंचे।”