2300 किमी दूर से आई शादीशुदा प्रेमिका, प्रेमी से रचाई शादी

यूपी के बदायूं में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां के युवक की फेसबुक पर त्रिपुरा की शादीशुदा महिला से दोस्ती हो गई। बातचीत का सिलसिला शुरू हो हुआ तो दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। सात दिन पहले महिला अपने पति को छोड़कर करीब 2300 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रेमी के पास आ गई। दोनों ने शादी कर ली। महिला का एक साल का बेटा भी है।

कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव खुड़वारा निवासी 22 वर्षीय धर्मेंद्र पाल राजस्थान में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। उसने बताया कि पांच माह पहले फेसबुक पर उसकी त्रिपुरा निवासी महिला से दोस्ती हुई थी। शुरुआती दौर में दोनों को एक-दूसरे की भाषा समझने में थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन बाद में दोनों चैटिंग करने लगे। वह एक-दूसरे से अपनी बातें शेयर करने लगे।

दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। धर्मेंद्र के मुताबिक महिला ने पहले ही बता दिया था कि वह शादीशुदा है। उसका एक साल का बेटा है, लेकिन उसका पति काफी परेशान करता है। वह रोजाना शराब पीता है और उसके साथ मारपीट करता है। इससे वह काफी परेशान हो चुकी है। फेसबुक पर चैटिंग के दौरान धर्मेंद्र उसका हमदर्द बन गया

कई दिनों तक एक दूसरे को समझने के बाद आखिर में उसने धर्मेंद्र के साथ शादी करने का फैसला कर लिया। महिला एक सप्ताह पहले सबकुछ छोड़कर अपने बेटे को लेकर अगरतला से गुवाहटी पहुंची। वहां से ट्रेन का सफर तय करके सीधे गाजियाबाद आई। वहां राजस्थान से धर्मेंद्र भी पहुंच गया और उसे अपने गांव ले आया। बहरहाल दोनों काफी खुश हैं। अभी धर्मेंद्र के परिवार वालों को महिला की भाषा समझने में दिक्कत हो रही है। महिला ने कहा कि वह धीरे-धीरे यहां की भाषा सीख जाएगी।

खुडवारा गांव पहुंचने के बाद दोनों लोग सबसे पहले कादरचौक थाने पहुंचे। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक-दूसरे से शादी कर ली है। फिलहाल पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं। आगे जरूरत पड़ने पर महिला को न्यायालय में पेश किया जा सकता है। हालांकि युवक के परिजनों को शादी से एतराज नहीं है। वहीं महिला के पति की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.