शादी के दो महीने बाद दहेज लोभियों ने विवाहिता को दिए करंट के झटके, पति सहित तीन के खिलाफ FIR
गोरखपुर जिले की विवाहिता के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। गुलरिहा क्षेत्र के रामपुर खुर्द के हरिश्चंद्र की बेटी आकांक्षा को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारा-पीटा और करंट के झटके दिए। झटका लगने से वह कुछ दूर जाकर गिरी। किसी तरह से वह मायके पहुंची। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पीड़िता के पिता ने गुलरिहा थाने में जाकर तहरीर दी। पुलिस ने पति समेत तीन के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
हरिश्चंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्होंने बेटी आकांक्षा की शादी दो माह पहले 22 मई को सिकरीगंज क्षेत्र के विशम्भरा गांव के रहने वाले सूरज गुप्ता से की थी। शादी में चार लाख रुपये नकद, सोने की दो चेन, सोने की चार अंगूठी व अन्य सामान दिया था। बेटी के ससुराल पहुंचने के दूसरे दिन से ही पति सूरज, सास कुसुमावती और भाई शिवम गुप्ता दहेज में पांच लाख रुपये मांगने लगे।
बेटी ने फोन पर जानकारी दी तो और दहेज देने में असमर्थता जताई। बेटी ने ससुराल वालों से कहा कि पिता शादी में कर्जदार हो गए हैं, अब और दहेज नहीं दे सकते हैं। इसके बाद ससुराल वाले मारपीट करने के साथ उसे प्रताड़ित करने लगे। कुछ दिन बाद ससुराल वाले बेटी को लेकर भोपाल चले गए। आरोपितों ने उसे करंट का झटका दिया