रोडवेज बस के परिचालक ने महिला यात्री से की छेड़खानी,मचा हंगामा
अलीगढ़: मुरादाबाद से अलीगढ़, आगरा जा रही ताज डिपो की रोडवेज के परिचालक ने एक महिला यात्री से छेड़खानी कर दी। महिला अपने बच्चे के साथ बस में सफर कर रही थी। महिला ने परिचालक की छेड़छाड़ का विरोध किया और शोर मचा दिया। इस पर बस में सवार अन्य यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बस के मसूदाबाद बस स्टैंड पहुंचने पर शिकायत के बाद परिचालक को नीचे उतार लिया गया। संविदा परिचालक की संविदा समाप्त करने एवं नौकरी से बर्खास्त करने के लिए आरएम आगरा को पत्र भेजा गया है।
ताज डिपो आगरा की बस मुरादाबाद से अलीगढ़ आ रही थी। बस के अतरौली पहुंचने पर एक महिला यात्री बच्चे के साथ यात्रा कर रही थी। महिला परिचालक की सीट पर बैठ गई। इसी बीच परिचालक उससे छेड़छाड़ करने लगा। महिला ने इसका कड़ा विरोध किया और शोर मचा दिया। बस में सफर कर रहे यात्रियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने परिचालक को बुरा-भला कहते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो भी बना लिया।
यात्रियों ने इसकी शिकायत रोडवेज अफसरों से कर दी। इस पर एआरएम अलीगढ़ डिपो चीनी प्रसाद मसूदाबाद बस स्टैंड पर आ गए। बस के पहुंचने पर यात्रियों ने बस परिचालक को नीचे उतार लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। इस पर परिचालक माफी मांगने लगा। इतना ही नहीं वह महिला के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा।
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि मामले में बस के परिचालक को उताकर उसके स्थान पर दूसरे परिचालक को भेजा गया है। जबकि संविदा परिचालक की संविदा समाप्त करने एवं बर्खास्त करने की संस्तुति करते हुए आरएम आगरा को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि महिला यात्री को भी दूसरी बस के जरिए उसके गंतव्य को भिजवा दिया गया है।