गोरखनाथ मंदिर में तमंचा लेकर घुस रहा युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

गोरखपुर:  सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से एक दिन पहले शुक्रवार की शाम गोरखनाथ मंदिर के मेन गेट से बैग में तमंचा लेकर जा रहे युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक दस साल के बेटे के साथ बिहार से आया है।

शुरुआती पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वह ट्रेन से आया है। किसी ने उसके बैग में तमंचा रख दिया होगा। खुफिया एजेंसी की मदद से पुलिस युवक के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है। युवक की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण के मठिया गांव निवासी ऑटो पार्ट्स के व्यापारी सुबोध मिश्रा के रूप में हुई है।

सुबोध मिश्रा शुक्रवार की शाम चार बजे गोरखनाथ मंदिर परिसर में दस साल के बेटे के साथ प्रवेश कर रहा था। गेट पर तलाशी के दौरान उसकी बैग से पुलिस को तमंचा मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। गोरखनाथ थाने लाकर पूछताछ शुरू की। आरोपी ने बताया कि वह गोलघर के काली मंदिर के पास से ऑटो पार्ट्स का सामान लेने आया था। बेटे ने गोरखनाथ मंदिर जाने की इच्छा जताई तो इधर आ गया।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि युवक के बैग से तमंचा तो मिला है, लेकिन कारतूस नहीं मिला है। उससे पूछताछ की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.